इस सर्वे का मकसद दिल्ली में रोजमर्रा के यात्रियों की आने-जाने की जरूरतों और मौजूदा सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करने की चुनौतियों को समझना है। सर्वेक्षण के परिणाम दिल्ली में बेहतर बस सेवाओं की मांग को आकार देने में मदद करेंगे। हम दिल्ली में लोगों को अपनी रोजमर्रा की यात्रा से संबंधित अनुभव, राय और मांगों को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस सर्वे को पूरा करने में लगभग 5 मिनट लगेंगे।
यह सर्वेक्षण ‘पब्लिक बस हमारा हक़’ (री-क्लेम द बस) अभियान का हिस्सा है। दिल्ली में मुफ्त, सुरक्षित और विश्वसनीय बस-आधारित सार्वजनिक परिवहन के लिए समनेट इंडिया और इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड सस्टेनेबिलिटी द्वारा इस अभियान को चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिये बदलाव लाने में हमारे सहयोगी बनें।
अधिक जानकारी के लिए www.sumnet.in/delhi-bus-campaign पर जाएँ या हमें idsinitiative@gmail.com पर ईमेल करें.